Sunday 21 October 2018

Kyun Guman Kare Kaya Ka | क्यूँ गुमान करे काया का मन मेरे

क्यूँ गुमान करे काया का मन मेरे



Click Here For Youtube Channel: -  Nath Ji Bhajan

क्यूँ गुमान करे काया का मन मेरे
एक दिन छोड़ कर ये जहाँ जाना है
नाम गुरु का सुमिर मन मेरे बावरे
एक दिन छोड़ कर ये जहाँ जाना है।

1. तूने संसार को तो है चाहा मगर
नाम प्रभु का है तूने तो ध्याया नही
मोह ममता में तू तो फँसा ही रहा
ज्ञान गुरु का हिरदय लगाया नही
मौत नाचे तेरे सर पे ओ बावरे
एक दिन छोड़.......

2. आयेगा जब बुलावा तेरा बावरे
छोड़ के इस जहाँ को जाएगा तू
साथ जाएगा ना एक तिनका कोई
प्यारे रो रो बहुत पछताएगा तू
आज से अभी से लग जा तू राम में
एक दिन छोड़.......


Song:

Kyun Guman Kare Kaya Ka

क्यूँ गुमान करे काया का मन मेरे

No comments:

Post a Comment