Sunday 13 October 2019

Meri Jo Laaj Hai Baba Tere Hath Hai | Fariyad Sanjay Mittal | मेरी जो लाज है बाबा तेरे हाथ है


मेरी जो लाज है बाबा तेरे हाथ है,

दुखियाँ गरीब की बाबा फर्याद है,


आंधी तूफ़ान आये नाइयाँ हिचकोले खाये,
तेरे भरोसे बैठा नैया न दुब जाए,
अंधरै रात है ना कोई साथ है,
दुखियाँ गरीब की बाबा फर्याद है,
मेरी जो लाज तेरे हाथ.....



हम तो कमजोर है तेरा ही जोर है,
दुनिया में तेरे सिवा कोई न और है,
बिगड़े हालत है गम की बरसात है,
दुखियाँ गरीब की बाबा फर्याद है,
मेरी जो लाज तेरे हाथ.....



लाज बचाने वाले तेरी शरण में आया,
वापिस न जाऊ गा दिल में मैं सोच के आया,
हम तो अनाथ है तू दीना नाथ है,
दुखियाँ गरीब की बाबा फर्याद है,
मेरी जो लाज तेरे हाथ.....



मांगे एक भीख तुमसे तेरा सहारा देदे,
वनवारी टूटी नैया इसको किनारा देदे,
छोटी सी बात है सब तेरे हाथ है
दुखियाँ गरीब की बाबा फर्याद है,
मेरी जो लाज तेरे हाथ.....

Bhajan: मेरी जो लाज है बाबा तेरे हाथ है | Meri Jo Laaj Hai Baba Tere Hath Hai 
Khatu Shyam Bhajan: Fariyaad
Singer: Sanjay Mittal
Music Recreated by : Dipankar Saha
Mix & Master- Kamlesh Droliaz
Lyricist: Jai Shankar Chaudhary 
Artist: Sanjay Mittal
Director- Shyam Rungta 
Category: Shyam Bhajan | Krishna Bhajan



2 comments:

  1. Mujhe apne baba shyam k bhajan add krna h kaise kru apke platform pr

    ReplyDelete
  2. Casino City Hotel & Casino Map | Mapyro
    Find your 인천광역 출장안마 way around the casino, find where 서귀포 출장마사지 everything is located with mapyro, Casino City Hotel 수원 출장마사지 and 전주 출장샵 Casino, Mapyro. Casino City Hotel and 밀양 출장샵 Casino

    ReplyDelete