Monday, 6 January 2020

Lo aa Gya Ab to Shyam mein sharan mein teri | लो आ गया अब तो श्याम मैं शरण तेरी

लो आ गया अब तो श्याम मैं शरण तेरी,
मैं शरण तेरी मैं शरण तेरी,


(Lo aa Gya Ab to Shyam mein sharan mein teri )

जाने कहा कहा पर भटका तेरा दीवाना,
दर ये तुम्हारा बाबा मेरा आखिरी ठिकाना,
जिसपे किया भरोसा उसने ही आंख फेरी,
लो आ गया अब तो श्याम मैं शरण तेरी,

मुझे थाम ले दुखो से, आया हु हार करके,
थक सा गया हु बाबा, जग को पुकार करके,
इक आस दिल में मेरे, बाकी है श्याम तेरी
लो आ गया, अब तोह श्याम, मई शरण तेरी,

चरणों की धूल दे दे, मुझको भी हे दयालु,
भटका हु जिसकी खातिर, सच्ची ख़ुशी वो पालू,
ऐ हर्ष तू बतादे, किस बात की है देरी,
लो आ गया, अब तोह श्याम, मैं शरण तेरी,


Bhajan : Lo aa Gya Ab to Shyam mein sharan mein teri 
Singer : Sanjay Mittal

No comments:

Post a Comment